दिल्ली/दि.29– सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एज्युकेशन (सीबीएसई) ने बडा निर्णय लिया है. अब सीबीएसई की 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी अपनी उत्तर पत्रिका ऑनलाइन जांच सकेगें. इसी तरह उन्हें उत्तर पत्रिका पर दिए गए अंक का मूल्याकंन भी किया जा सकेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को एक लिंक दी जाएगी. जिसके व्दारा वे उत्तर पत्रिका के अंक देख सकेगें. बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद दुसरे दिन से यह प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया के लिए विद्यार्थी से हर विषय के लिए 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा. सीबीएसई ने उम्मीदवार को कम अंक मिलने की शिकायत दूर करने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कर दी है. बोर्ड के कहे अनुसार, परिणाम जाहीर होने के बाद दुसरे दिन बोर्ड के वेबसाईट पर एक लिंक दी जाएगी. जिसके व्दारा विद्यार्थी पंजीयन करने के बाद परीक्षकों व्दारा दिए गए अंक को जांच सकेगें. लिंक ओपन होने पर सिर्फ पांच दिन के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए विद्यार्थी को आवेदन करना पडेगा. विद्यार्थी उत्तर पत्रिका की फोटोकॉपी ले सकते है. इसके लिए अर्ज करना पडेगा. इसके लिए 10वीं के विद्यार्थियों को प्रति विषय 700 व 12वीं के विद्यार्थियों को प्रति विषय 500 रुपये शुल्क भरना पडेगा.
तो परिक्षकों पर कार्रवाई
अगर किसी विद्यार्थी की उत्तर पत्रिका में कम अंक देने की बात सामने आने पर ऐसे परिक्षकों पर बोर्ड कार्रवाई करेगा. हटधर्मी करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान मई महिने के दुसरे हफ्ते में सीबीएसई का परिणाम घोषित हो सकता है. इस समय गुणवत्ता सूची घोषित नहीं होगी. विद्यार्थियों को उनके कुल अंक की जानकारी दी जाएगी.