नई दिल्ली/ दि.18– केंद्र सरकार ने 13 सितंबर से देशव्यापी स्तर पर एक व्यापक हेल्थ अभियान आयुष्मान भव छेडा था, जिसके तहत संकल्प लिया था कि आयुष्यमान भारत 100% आबादी को इसके कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. अब इस अभियान के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी है कि योजना के दायरे से बाहर खडे 7 करोड परिवारों के करीब 36 करोड लोगों में से सिर्फ 3 करोड के कार्ड ही जारी किए जा सके है. आंकडों से पता चला है कि जिन 3 करोड लोगों के कार्ड जारी हुए उनमें से 1.45 करोड उत्तर प्रदेश के हैं.
* प्रमुख राज्यों की स्थिति
राज्य कार्ड बने
उत्तरप्रदेश 1.45 करोड
महाराष्ट 66.45 लाख
गुजरात 18.09 लाख
हरियाणा 10.75 लाख
बिहार 2.72 लाख
झारखंड 2.42 लाख
पंजाब 2.07 लाख
मध्यप्रदेश 1.48लाख
छत्तीसगढ 57 हजार
हिमाचल प्रदेश 23 हजार
राजस्थान 16 हजार