धारा 370 के नाम पर विपक्ष ने कश्मीर के नागरिकों को किया गुमराह
पीएम मोदी ने कहा यह नया जम्मू-कश्मीर, सभी को दशको से था इंतजार
श्रीनगर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया. एक हजार युवाओं को जॉब लेटर भी दिए. इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी सफलता और समस्याएं सुनीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा कि, ये नया जम्मू-कश्मीर है. इसका दशकों से इंतजार था. यह वो जम्मू-कश्मीर है, जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया. इसकी आंखों में भविष्य की चमक है. चुनौतियों को पार करने का हौसला है. आज ये खुलकर सांस ले रहा था. धरती के स्वर्ग पर आने का एहसास शब्दों से परे है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार पीएम मोदी यहां पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का भुक्तभोगी रहा है. यहां जम्मू-कश्मीर बैंक में अपने रिश्तेदारों और भाई-भतीजों को भरकर इन परिवारवादियों ने बैंक की कमर तोड़ दी थी. हमने बैंक को एक हजार करोड़ की सहायता देना तय किया. जो डूबने वाला बैंक था, आज उसका मुनाफा 1700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है. कांग्रेस और उसके साथियों ने दशकों तक 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को गुमराह किया. आज जम्मू-कश्मीर में सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. वर्ष 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए.