देश दुनिया

दंगे कराना चाहता है विपक्ष

हाथरस गैंगरेप पर सियासत गर्म

  • सीएम योगी का पलटवार

नई दिल्ली/दि.४ – हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर सियासत तेज है. हाथरस पहुंचकर अलग-अलग दलों के राजनेता पीडि़त परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. पीडि़त परिवार के आंसू पोंछ रहे हैं. दुख की इस घड़ी में हर तरह से साथ देने का दिलासा दे रहे हैं तो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार को भी घेर रहे हैं. इस घटना को लेकर विपक्ष आक्रामक है.
चौतरफा आलोचना से सरकार घिरी, तो अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर पलटवार किया है. सीएम योगी ने रविवार को कहा कि विपक्षी दल देश और प्रदेश में जातीय, सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश कर रहे हैं. इन्हें विकास हजम नहीं हो रहा. दंगे होंगे तो विकास रुकेगा. सीएम योगी ने कहा कि दंगों की कोशिश के पीछे सियासी रोटियां सेंकने की मंशा है.
सीएम योगी ने कहा कि दंगे कराने की कोशिश को असफल कर विकास की गति को और बढ़ाएंगे. गौरतलब है कि हाथरस गैंगरेप को लेकर विपक्षी दल आक्रामक और यूपी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए.
वहीं, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी रविवार को पीडि़त परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे, तब पुलिस को उत्तेजित कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए लाठी भांजनी पड़ी. बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जांच के लिए पहले एसआईटी बनाई थी. अब मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई है.

Back to top button