नई दिल्ली/दी११- कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने आज शनिवार को पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को उन लोगों की पहचान करने और दंडित करने का निर्देश दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थीं. जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर के निकट हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था.
‘CDS रावत के आकस्मिक निधन से अपूरणीय क्षति’
ज्ञानेंद्र के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री ने डीजीपी प्रवीण सूद को निर्देश दिया कि जनरल रावत के आकस्मिक निधन पर जश्न मनाने वाले लोगों को पहचानने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई देरी नहीं होना चाहिए. मंत्री ने सूद से कहा, ‘उन अपराधियों के घरों का पता लगाएं, जिन्होंने भारत के गौरवशाली पुत्र की मृत्यु का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी पोस्ट की हैं. क्योंकि वे राष्ट्र विरोधी हैं, इसलिए उन्हें उनकी विकृत मानसिकता के अनुसार दंड दिया जाए.’राज्य के गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है क्योंकि राष्ट्र के लिए उनका योगदान असाधारण था.
अभद्र टिप्पणी के लिए कुछ गिरफ्तारियां
इससे पहले राजस्थान से एक व्यक्ति को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जो तमिलनाडु में कुन्नूर के पास Mi17V5 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 12 अन्य लोगों के साथ मारे गए थे. हादसे में एक रक्षा अधिकारी जीवित बच गए हैं और उनका इलाज चल रहा है.
टोंक के कोतवाली थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘शहर के नजरबाग रोड निवासी आरोपी जावेद खान (21) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जावेद खान को सोशल मीडिया पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.अधिकारी ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.यही नहीं गुजरात में भी 44 साल के शख्स जिसने अपने फेसबुक पेज पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मौत के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी, को गुरुवार को अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने गिरफ्तार किया था.हालांकि, अहमदाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि उन्हें उनके पिछले कई पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें अपमानजनक टिप्पणियां शामिल थीं और यह तब सामने आया जब नया पोस्ट किया.