… अन्यथा आपकी कार का फास्टैग होगा बंद
नई दिल्ली/दि.16– आपकी कार पर लगे फास्टैग में आवश्यक पैसे रहने के बावजूद केवाईसी प्रक्रिया दिए गए समय में पूर्ण नहीं की गई तो 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय किया जाने वाला है, ऐसा भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने सोमवार को स्पष्ट किया.
टोल नाका पर वाहनों की भीड न बढने तथा वाहन चालकों के समय में बचत होने के मकसद से एनएचएआई ने एक वाहन एक फास्टैग योजना शुरु की है. इसके जरिए एनएचएआई को एक ही फास्टैग अनेक वाहनों के लिए इस्तेमाल पर अंकुश लाना है. देश में वर्तमान में 8 करोड से अधिक वाहनधारक फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.
– एनएचएआई ने निवेदन में कहा है कि रिजर्व बैंक व्दारा दिए गए निर्देशानुसार फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले वाहनधारकों को उनकी केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने की सूचना दी गई है.
– एक से अधिक वाहनों के लिए फास्टैग का इस्तेमाल आगे से नहीं किया जा सकेगा. इस बाबत कोई दुविधा रहने पर वाहन धारकों को समीप के टोलनाका पर अथवा बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने कहा गया है.