मोबाइल पर ओटीपी मैसेज समय पर ही मिलेगे, यूजर्स भयभीत न हो
नई दिल्ली/दि. 29 – भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया है कि, नेट बैंकिंग और आधार के ओटीपी मैसेज यूजर्स के फोन पर ठीक उसी समय पहुंचेंगे, जैसे अब तक पहुंचते रहे है. इसलिए यूजर्स को घबराने की जरुरत नहीं है.
दरअसल, साइबर फ्रॉड के बढते मामलों पर सख्ती के लिए ट्राई नया ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने जा रहा है. वह 1 दिसंबर से लागू हो सकता है. इसमें टेलीकॉम कंपनियों को सभी मैसेज की निगरानी करनी होगी. ताकि फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लग सके. इस नियम को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जारी कर अफवाह फैलाई गई कि, इससे ग्राहकों को ओटीपी मैसेज देरी से मिलेंगे. ट्राई ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि नए नियम का ओटीपी मैसेज से कोई संबंध नहीं है. इसके लागू होने के बाद मैसेज सेंडर से रिसीवर तक पूरी तरह निगरानी में रहेगा. इसकी व्यवस्था दूरसंचार कंपनियों को 30 नवंबर तक करनी होगी.