देश दुनिया

पी. हरिकृष्णा ने बनाया गिनीज वल्र्ड रिकार्ड

टेबल टेनिस पैडल का उपयोग कर सबसे ज्यादा किए ऑल्टरनेट हिट

लातूर/दि.२४- लातूर के 14 वर्षीय किशोर ने ‘टेबल टेनिस’ पैडल का इस्तेमाल कर एक घंटे में सबसे अधिक 9512 ऑल्टरनेट हिट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की वेबसाइट के अनुसार, पी. हरिकृष्णा ने इस साल एक अक्तूबर को पिछले एक हजार हिट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. शहर स्थित ‘राजा नारायणलाल लाहोटी इंग्लिश स्कूल’ ने 20 दिसम्बर को हरिकृष्णा को सम्मानित किया, जहां बच्चा नौवीं कक्षा में पढ़ता है. हरिकृष्णा ने इस मौके पर अपने माता-पिता और स्कूल को हमेशा उनको प्रोत्साहित करने का श्रेय दिया.

Back to top button