देश दुनिया

पद्मभूषण सम्मानित इशर जज अहलूवालिया का निधन

ब्रेन कैंसर से थी ग्रस्ति

चंडीगढ़/दि.२६ – जानीमानी अर्थशास्त्री और भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित इशर जज अहलूवालिया का शनिवार को निधन हो गया. 74 वर्षीय अहलूवालिया ब्रेन कैंसर से पीडि़त थीं. उनके पति मोंटेक सिंह अहलूवालिया योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. अहलूवालिया के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने उनके निधन की पुष्टि की है.
इशर ने पिछले महीने ही खराब स्वास्थ्य के चलते अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद (इक्रियर) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके दो बेटे हैं. इक्रियर के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजत कथूरिया ने कहा, ‘मैं बिना संदेह के कह सकता हूं कि इक्रियर उनके डीएनए में था.
इशर ने मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (MIT) से पीएचडी, दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से एमए और कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज से बीए (इकनॉमिक्स ऑनर्स) किया था. उनका शोध भारत में शहरी विकास, वृहद-आर्थिक सुधार, औद्योगिक विकास और सामाजिक क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर केंद्रित था.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जताया शोक
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अर्थशास्त्री इशर जज अहलूवालिया के निधन पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने मोंटेक सिंह अहलूवालिया के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और परिवार के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की हिम्मत दे.

Related Articles

Back to top button