देश दुनिया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज गेंदबाज सरफराज नवाज का खर्चा-पानी किया बंद

PCB को बदनाम करने के आरोप में दी सजा

नई दिल्ली/दि. 10 – पाकिस्तान क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गजों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के बीच अक्सर छत्तीस का आंकड़ा दिखता रहा है. चाहे क्रिकेटर कितना भी महान रहा हो, अक्सर ऐसे मामले आते हैं, जहां बोर्ड के साथ उनकी तनातनी खुलकर सामने आती है. ताजा मामला पाकिस्तान के धुरंधर तेज गेंदबाज सरफराज नवाज (Sarfaraz Nawaz) का है, जिनके खिलाफ बोर्ड ने इसकी नीतियों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए सजा दी है. पीसीबी ने 1970 के दशक के इस तेज गेंदबाज पर खिलाड़ियों की कल्याण नीति के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनकी मासिक पेंशन बंद कर दी है. 72 साल के सरफराज नवाज ने भी इसके खिलाफ एक कोर्ट में मुकदमा दायर किया है.
क्रिकेट जगत को रिवर्स स्विंग जैसी असरदार गेंद देने वाले नवाज ने 1969 से 1984 के बीच पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया था. नवाज अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं और अक्सर उनके निशाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रहता है, जिसकी नीतियों को लेकर वह सवाल उठाते रहे हैं और निंदा करते रहे हैं. जाहिर तौर पर पीसीबी को यही सब रास नहीं आया और उसने अपनी ओर से सरफराज का खर्चा-पानी बंद करने का फैसला किया.

  • पाकिस्तान क्रिकेट और बोर्ड के अपमान का आरोप

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तानी बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से बताया, “बोर्ड के खिलाफ अदालत जाना खिलाड़ी कल्याण नीति का उल्लंघन है क्योंकि उनकी तरफ से बोर्ड के अधिकारियों और खिलाड़ियों को लेकर लगातार आलोचना और अपमान किया जा रहा है. सरफराज की पेंशन को बोर्ड के पूर्व अधिकारियों ने भी रोका था. उन्हें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में बोर्ड और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ निराधार आरोप लगाने की आदत है.”
पीसीबी सूत्र ने बताया कि बोर्ड की ओर से अतीत में पहले भी उन्हें कई बार पाकिस्तानी क्रिकेट की छवि खराब न करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन दिग्गज गेंदबाज ने कभी इसे माना नहीं और अब उनके खिलाफ ये कदम उठाया गया है.

  • पाकिस्तान के लिए खेले 55 टेस्ट

सरफराज पाकिस्तान क्रिकेट पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं और अतीत में खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ मैच और स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगा चुके हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 45 एकदिवसीय मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उनके खाते में 177 विकेट आए, जबकि वनडे में उन्होंने 63 विकेट झटके. सरफराज निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी साबित होते रहे और 4 अर्धशतकों समेत एक हजार से ज्यादा टेस्ट रन उन्होंने बनाए.

Related Articles

Back to top button