पंढरपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव 17 अप्रैल को

23 मार्च को अधिसूचना जारी होगी

नई दिल्ली/दि.17 – विधायक भारत भालके के निधन से खाली हुई पंढरपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भालके का कोविड-19 की चपेट में आने के बाद बीते साल नवंबर में निधन हो गया था.
चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इनके साथ ही कनार्टक और आंध्र प्रदेश में लोकसभा की एक-एक सीट पर भी चुनाव होंगे. सभी जगह 17 अप्रैल को वोटिंग होगा और 15 दिन बाद 2 मई को नतीजे आएंगे. पंढरपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 23 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी. नामांकन पत्र 30 मार्च तक भरे जाएंगे. नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतीम तारीख 3 अप्रैल है. 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 2 मई को होगी.

Back to top button