चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह कल
-
पीएम नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों से साधेंगे संवाद
-
राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का भी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली/दि.७– महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह की शताब्दी समारोह के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन पर एक इंटरैक्टिव अनुभव केंद्र, राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में दी गयी है. आरएसके में स्थापनाएं भावी पीढिय़ों को दुनिया के सबसे बड़े व्यवहार परिवर्तन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा से परिचित कराएंगी. आरएसके में डिजिटल और आउटडोर प्रतिष्ठानों का एक संतुलित मिश्रण स्वछता और संबंधित पहलुओं पर जानकारी, जागरूकता और शिक्षा प्रदान करेगा. हॉल 1 में, आगंतुकों को एक अद्वितीय 360 डिग्री ऑडियोविजुअल इमर्सिव शो का अनुभव होगा, जबकि हॉल 2 में एक स्वच्छ भारत की गांधी की दृष्टि को प्राप्त करने के लिए किए गए काम की कहानी बताने के लिए इंटरैक्टिव एलईडी पैनल होगा. होलोग्राम बॉक्स और इंटरैक्टिव गेम्स की एक श्रृंखला होगी.