देश दुनिया

सांसद नवनीत राणा के आरोपों की संसदीय समिति ने ली दखल

वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया दिल्ली

नई दिल्ली/ दि.28- हनुमान चालीस पठन के मामले में सांसद नवनीत राणा को मुंबई खार पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार करने के बाद उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था. जिसकी शिकायत सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा की विशेषाधिकार समिति से की थी. जिसमें उनकी शिकायत की दखल लेकर समिति ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय व भायखला महिला जिला कारागृह के पुलिस अधीक्षक यशवंत फड को गवाही के लिए 15 जून को दिल्ली बुलवाया.
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास पर हनुमान चालीसा पढने की घोषणा किए जाने के पश्चात नवनीत राणा को पुलिस व्दारा गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर उनके साथ अभद्रता का व्यवहार किया गया था. जिसको लेकर उन्होंने 25 अप्रैल को ई-मेल व्दारा पत्र लिखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी. जमानत होने के पश्चात सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से दिल्ली में मुलाखात भी की थी और उनके साथ किए गए व्यवहार की भी जानकारी दी थी. जिसमें उनकी शिकायत की दखल लेकर लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को 15 जून को दिल्ली बुलवाया हैं.

Related Articles

Back to top button