देश दुनिया

कोरोना से ठीक होनेवाले मरीजों का आंकडा पहुंचा २० लाख के पार

(Corona discharge) राहत और गंभीर हालात भी है बने

देश में संक्रमितों की संख्या पहुंची २७.७१ लाख

मुंबई/दि.१९ – संपूर्ण देश में कोरोना संक्रमितों का आंकडा २७ लाख ७१ हजार ९५८ हो गई है. वहीं दूसरी ओर स्वस्थ होनेवाले मरीजों का आंकडा २० लाख के पार हो गया. यहां बताते चले कि मंगलवार को रिकॉर्ड ६० हजार ४५५ संक्रमित ठीक हुए है. वहीं इसी दिन मंगलवार को ६५ हजार २४ नएम मामले सामने आए. बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ११ हजार ११९ केस सामने आए है. जबकि आंध्रप्रदेश दूसरे नंबर पर है यहां ९ हजार ६५२ मामले सामने आए.

यहां राहतवाली खबर यह है कि देश में एक्टिव केस की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या तीन गुना हो गई. बुधवार सुबह तक एक्टिव केस ६ लाख ७६ हजार ३८७ हैं, तो ठीक हुए मरीजों की संख्या २० लाख ३६ हजार ७०३ हो गई है. इससे पहले लॉकडाउन- ३ में यानी १ मई को ११ हजार ७०७ एक्टिव केस थे, तो स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या २९ हजार ४५३ थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी किए गए आंकडों के अनुसार बीते २४ घंटे में ६४ हजार ५३१ केस सामने आए और १०९२ लोगों की मौत हुई है. इसके साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढकर २७ लाख ६७ हजार २७४ हो गई है. वहीं ६ लाख ७६ हजार ५१४ एक्टिव केस हैं. जबकि २० लाख ३७ हजार ८७१ मरीज स्वस्थ हो गए है. देश में अब तक ५२ हजार ८८९ लोगों की मौत हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि १८ अगस्त को ८ लाख एक हजार ५१८ टेस्ट किए गए.वहीं अब तक देश में ३ करोड १७ लाख ४२ हजार ७८२ सैंपल की जांच की जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button