देश दुनिया

पेटीएम गुगल प्ले स्टोर पर फिर सक्रिय

गुगल ने चंद घंटो पहले लगाया था बैन

नई दिल्ली/दि.१८– डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई है. गूगल की कार्रवाई के कुछ ही घंटों के भीतर पेटीएम ऐप दोबारा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. यानी यूजर्स एक बार फिर प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे. कंपनी ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है.
बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को ही गूगल प्ले स्टोर ने पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया था. गूगल (Google) ने ब्लॉग के जरिए इसका कारण बताते हुए कहा था कि हम किसी गैंबलिंग (जुआ खेलने वाले), ऑनलाइन कैश वाले गेम्स ऐप का समर्थन नहीं करते है. अगर कोई ऐप उपभोक्ताओं को बाहरी वेबसाइट की ओर ले जाती है, जो उन्हें असली पैसे या नकद पुरस्कार जीतने के लिए टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देता है, तो यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है.

Back to top button