नागपुर/दि.21- आधार जारी करने वाली संस्था युआईडीएआई और रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया मिलकर ऐसी प्रणाली विकसित कर रहे है, जिसमें मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करते ही मृतक के परिवार के पास इसकी जानकारी भेजी जाएगी और उनकी सहमती पश्चात आधार नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. इससे मृतक की पेंशन और राशन की पात्रता निरस्त हो जाएगी.
रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया देश में जन्म और मृत्यु का रिकार्ड रखनेवाली संस्था है. मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए परिवार वालों को मृतक का आधार नंबर देना होगा. यूआईडीएआई ने जन्म प्रमाणपत्र जारी करते समय आधार कार्ड अलॉट करने की योजना शुरु कर दी है. जिन लोगों को 10 वर्ष पहले आधार कार्ड जारी किए गए है, उनसे अपने रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. 3 करोड लोग अपना आधार अपडेट करा चुके हैं.