-
रूस शहर के एक छोटे से गांव की घटना
रूस/दि.२६- कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया झेल रही है. ऐसे में हैंड सैनिटाइजर और मास्क तेजी के साथ लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है. कोरोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग लगभग पूरी दुनिया कर रही है. हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल हाथ को साफ करने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या हो अगर कोई उसे पी जाए तो…
जी हां, ऐसा ही एक मामला रूस के गांव से आया. जहां पार्टी में शराब खत्म होने पर लोगों ने हैंड सैनिटाइजर को गटक लिया. गांव वालों की ये गलती इतनी भारी पड़ी कि इसे पीने से सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग कोमा में पहुंच गए. सुनने में ये थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन एल्कोहल की लत के कारण इस गांव के लोगों ने यह खतरनाक कदम उठाया.
बीते कुछ महीनों में हैंड सैनिटाइजर पीने के कारण जान गंवाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग लोग अपनी जान बचाने के लिए करते हैं, लेकिन कुछ लोगों की बेवकूफी के कारण ये लोगों की जिंदगी छीनने का काम भी कर रही है. मामले की जानकारी सामने आने के बाद से ही लगातार लोग इस घटना पर चर्चाएं कर रहे हैं.