देश दुनिया
45 पार विविध २० बीमारियों से ग्रसित लोग भी लगा सकेंगे टीका
किडनी, लीवर, हार्ट फेलियर और डायबीटिज बीमारियों का समावेश
नई दिल्ली/दि.२७ – कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में 45 से अधिक उम्र के ऐसे लोगों का भी वैक्सीनेशन होगा जिन्हें पहले कोई बीमारी मौजूद है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इनमें किन बीमारियों को शामिल किया गया है. सरकार ने इसमें 20 बीमारियों को शामिल किया है. इनमें किडनी, लीवर, हार्ट फेलियर सहित अन्य कई बीमारियों को शामिल किया गया है.
कोरोना के संदर्भ में शुरू से कहा जाता रहा है कि मधुमेह से ग्रसित लोगों में संक्रमण के घातक होने का खतरा ज्यादा है. ऐसे में मधुमेह यानी डायबिटीज को भी इसमें जोड़ा गया है. साथ ही हाइपरटेंशन का इलाज करवा रहे लोग भी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं.