40 हजार रूपए से महंगे फोन हो सकते है सस्ते
नई दिल्ली/दि.12- देश में असेंबल हो रहे 40 हजार रूपए से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन भविष्य में सस्ते हो सकते है. केंद्र सरकार इन फोन के विदेशी पार्ट्स पर लगनेवाला आयात शुल्क घटाने की तैयारी कर रही है. इन पाटर्स में महंगे फोन के कैमरे चार्जर अदि शामिल है.
इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीइए) के मुताबिक भारत में यह शुल्क फिलहाल 2.5% से 20% तक है. चीन, वियतनाम, मैक्सिको और थाईलैंड जैसे फोन विनिर्माण से जुडे देशों की तुलना में यह शुल्क ज्यादा है. इसके कम होने पर एपल, सैमसंग समेत फोन निर्यात करनेवाली स्थानीय कंपनियों को भी फायदा होगा. आईसीईए के अनुसार शुल्क कम किए बिना फोन निर्यात बढाना मुश्किल है.
बीते दिनों कुछ कंपनियों ने एक दर्जन महंगे पार्ट्स की वजह से स्मार्टफोन बनाने की बढती लागत पर चिंता जताई थी. इसके बाद केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिरी मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर काम शुरू किया. मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, टैक्स कम करने की घोषणा 1 फरवरी को प्रस्तावित अंतरिम बजट में हो सकती है. हालाकि, इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय वित्त मंत्रालय लेगा.