इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट मामले में दो संदिग्धों की तस्वीरें आई सामने
ऐसे छिपाई पहचान
नई दिल्ली/दि. 15 – दिल्ली स्थित इजराइल एम्बेसी के पास हुए ब्लास्ट के दो संदिग्धों की तस्वीरे आई सामने. पिछले साल 29 जनवरी को हुए इजरायल एम्बेसी के बाहर हुए ब्लास्ट के दो सस्पेटक्स की तस्वीरें. इस तस्वीरों में दो सस्पेक्ट नजर आ रहे हैं. चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और जैकेट पहनी हुई है. एक शख्स ने हाथ मे एक फाइल और दूसरे ने एक बैग लिया हुआ है. इन लोगों ने दिल्ली के जामिया नगर से ऑटो किया फिर अब्दुल कलाम रोड पहुंचे. विस्फोटक रखने के बाद ये ऑटो से अकबर रोड पहुंचे और वहां दोनों ने पहचान छिपाने के लिए जैकेट उतार दीं. बताया जा रहा है इस ब्लास्ट मामले की जांच पहले स्पेशल सेल कर रही थी जिसके बाद केस NIA को ट्रांसफर कर दिया गया था. ब्लास्ट से जुड़ी रोहणी FSL ने अपनी रिपोर्ट भी NIA को सौंप दी है. जिसमें बताया गया है कि यह ब्लास्ट लो इंटेंसिटी का धमाका था. अभी NIA इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि कोई गिरफ्तारी अब तक नही हुई है.
वहीं नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास इस साल जनवरी महीने में एक बम विस्फोट हुआ था. धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. इजराइल ने इस हमले को आतंकी हमला माना था. धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने थम्स अप कैन में बम रखा था. घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम भी पहुंची थी. विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया था. सीआईएसएफ ने अपनी सभी इकाइयों को अलर्ट पर रखा था.