
हीं.स./नई दिल्ली/दि.६
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने कहा कि सुषमा जी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करना। उनके असामयिक निधन से बहुत से लोग दुखी हो गए थे। उन्होंने निस्वार्थ भाव से भारत की सेवा की और विश्व मंच पर भारत के लिए एक मुखर आवाज थी। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक यूट्यूब का लिंक शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में बोला था। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय राजनीति में एक उत्कृष्ट सांसद और एक शानदार वक्ता थीं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया। इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि उनके आदर्श आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करते रहेंगे। वहीं, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज मेरी कलाई बिल्कुल सूनी है, क्योंकि इस बार बहन सुषमा ने राखी नहीं बांधी है। हर वर्ष रक्षाबंधन वाले दिन सुषमा बहन सुबह ही मेरे घर पर आती थी और मुझे राखी बांधती थी। गौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पिछले साल 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। अपने निधन के चंद घंटे पहले सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के लिए ट्वीट कर मोदी सरकार की सराहना की थी।