देश दुनिया

बढ़ते कोरोना के बीच PM मोदी ने फिर बुलाई बैठक

सभी मुख्यमंत्रियों से 17 मार्च को करेंगे बात

नई दिल्ली/दि.१५ – देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि 17 मार्च को होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बातों को लेकर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना से अबतक की लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान पर फीडबैक भी लेंगे. पीएम मोदी यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,291 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,13,85,339 हो गई है. वहीं कोरोना के चलते 118 नई मौतें भी हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है. देश में कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

Back to top button