कोविड-19 प्रभावित देश के 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों से कल PM मोदी करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली/दि. 17 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालत को लेकर 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 100 जिलाधिकारियों के साथ दो दिवसीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. ये दो अलग-अलग ग्रुप में पीएम मोदी चर्चा करेंगे. कल यानी मंगलवार (18 मई) को 9 राज्यों के 46 जिला कलेक्टरों से पीएम मोदी संवाद करेंगे. इस दौरान उन संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. जबकि, 20 मई को देश के 10 राज्यों और 54 जिलाधिकारियों के साथ करेंगे.
-
जिलों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा
जिलावर कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी रोकथाम कैसे हो इस पर प्रधानमंत्री मोदी विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. मंगलवार को तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना के 46 जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. इसके बाद 20 मई यानी बुधवार को पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशभर के डॉक्टरों से कोविड-19 पर उनके सुझावों और अनुभवों के बारे में जाना. पीएम मोदी ने कोविड केयर में लगे डॉक्टरों के समूह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट समेत देशभर के डॉक्टर मौजूद थे. डॉक्टरों ने इस खतरनाक महामारी से निपटने के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया और अपनी ओर से सुझाव दिए.