पीएम नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को देश को सौंपेंगे 2 आयुर्वेद संस्थान रिसर्च पर रहेगा जोर
नई दिल्ली/दि.११- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनवंतरी जयंती के मौके पर देश को दो संस्थान सौंपने जा रहे हैं. वह 13 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जामनगर के इंस्टिट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद और जयपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद का उद्घाटन करेंगे. उम्मीद है कि 21 वीं शताब्दी में आयुर्वेद के विकास में ये दोनों संस्थान वैश्विक भूमिका निभाएंगे. इन संस्थानों में आधुनिक आयुर्वेद के साथ ही पारंपरिक दवाइयों का भी अध्ययन किया जाएगा. आयुर्वेद शिक्षा के स्टैंडर्ड को अपग्रेड करने में इन संस्थानों को स्वायत्तता दी जाएगी.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के मुताबिक ये संस्थान समय-समय पर नए कोर्स शुरू कर सकेंगे. यही नहीं, इन संस्थानों में रिसर्च पर विशेष जोर दिया जाएगा. साल 2016 से धनवंतरी जयंती को आयुर्वेद दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है. इस साल यह दिवस 13 नवंबर को मनाया जाना है. इस क्षेत्र से जुड़े पेशेवर और आम जनता इस दिन को एक उत्सव के तौर पर मानती है. कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में आयुर्वेद की बड़ी भूमिका साबित हो रही है. इसलिए इस साल इसकी अहमियत पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है.