देश दुनिया
प्रदूषण फैलानेवाले पुराने वाहनों पर लगेगा ग्रीन टैक्स
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
नई दिल्ली/दि.२५ – केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं. औपचारिक रूप से अधिसूचित होने से पहले प्रस्ताव अब राज्यों के परामर्श के लिए जाएगा. यह जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का कहना है कि 8 साल से अधिक पुराने परिवहन वाहनों को फिटनेस प्रमाणपत्र के नवीनीकरण के समय रोड टैक्स की दर 10 फीसद से 25 फीसद ग्रीन टैक्स लगाया जा सकता है.