गन्ना की खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की संभावना
(Sugarcane farmer) कल तक मिल सकती है किसानों को राहतभरी खबर
नई दिल्ली/दि.१८- देशभर के गन्ना किसानों के लिए बुधवार को राहत की खबर आ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में वर्ष २०२०-२१ के लिए गन्ना की खरीद मूल्य में बढोत्तरी का फैसला हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीद मूल्य में १० रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की संभावना है. बढ़ोतरी के बाद खरीद मूल्य २८५ रुपए प्रति क्विंटल हो सकता है. २०१९-२० में २०१८-१९ की तुलना में खरीद मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया था. गन्ने की खरीद मूल्य को फेयर एंड रिमेयूनेरेटीव प्राइज के तौर पर घोषित किया जाता है. चीनी वर्ष हर वर्ष १ अक्टूबर से शुरू होकर अगले साल ३० सितंबर तक चलता है. पिछले साल खरीद मूल्य में बढ़ोतरी नहीं किए जाने का किसानों ने विरोध किया था. एफआरपी वो मूल्य होता है जिस दर पर चीनी मिल किसानों से गन्ना खरीदते हैं. सरकार फिलहाल चीनी की न्यूनतम विक्रय मूल्य को बढाने का फैसला टाल सकती है. न्यूनतम विक्रय मूल्य को ३१ रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर ३३ रुपए प्रति किलो करने की सिफारिश की गई थी. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जीओएम की बैठक में इस पर सहमति तो बन गई थी लेकिन अंतिम फैसला कैबिनेट पर छोड. दिया गया था. न्यूनतम विक्रय मूल्य में बढ़ोतरी से खुले बाजार में चीनी का दाम बढ जाता है. और सरकार कोरोना काल में चीनी जैसे आम उपयोग में आने वाले सामान की कीमत में बढ़ोतरी का जोखिम नहीं लेना चाहती. चीनी मिलें सरकार से लगातार न्यूनतम विक्रय मूल्य बढाने की मांग कर रही हैं.