देश दुनियामुख्य समाचार

देश के कई राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली तक पहुंचा मान्सून

नई दिल्ली/दि.15– भीषण गर्मी से तप रहे दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में रहनेवाले लोगों द्वारा मान्सून के आगमन की बडी बेसब्री के साथ प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं अब मौसम विभाग ने मान्सून के आगमन को लेकर नया अपडेट जारी किया है. जिसके मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तारवाली हवाओं के साथ हलके स्तर की बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा आज ईशान्य भारत, उप हिमालयीन, पश्चिम बंगाल, विदर्भ, तेलंगना, मराठवाडा, तमिलनाडू, केरल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ, पूर्वी मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, अंदमान निकोबार द्वीप तथा लक्ष्यद्वीप में हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, पश्चिम हिमालय, पश्चिम मध्यप्रदेश व गुजरात में एक अथवा दो स्थानों पर हलके स्तर की बारिश होने का अनुमान है.

* तीन दिन में पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा मान्सून
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों के भीतर देश के लगभग सभी हिस्सों में मान्सून पूरी तरह से सक्रिय हो जायेगा और चहुंओर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जायेगा.

Related Articles

Back to top button