देश दुनिया

अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी होंगे पोस्टमार्टम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व्दारा नया प्रोटोकॉल अधिसूचित

नई दिल्ली/दि.16 – पर्याप्त बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जा सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए नया प्रोटोकॉल अधिसूचित किया है, जो तुरंत प्रभावी रुप से लागू किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नई प्रक्रिया अवयव दान को भी बढावा देगी. प्रोटोकॉल में बताया गया है कि अवयव दान के लिए पोस्टमार्टम प्राथमिक आधार बनाकर किया जाना चाहिए. जिन अस्पतालों में पर्याप्त बुनियादी ढांचा उपलब्ध है उन अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ब्रिटिशकालीन व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा पोस्टमार्टम! स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने यह भी कहा है कि किसी भी संदेह को दूर करने और कानूनी मकसद के लिए रात में सभी पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.

Related Articles

Back to top button