नई दिल्ली/दि.७ – केंद्र सरकार जल्द ही २६ सरकारी कंपनियों का नीजिकरण करनेवाली है. यह जानकारी सूचना अधिकार से प्राप्त हुई है. यहां बता दें कि विगत २७ जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार लगभग सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का नीजिकरण करने की तैयारी में होने की घोषणा की थीं. इस दौरान कंपनियों को लेकर विस्तारित जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन सूचना अधिकार में मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है. इनमें एयर इंडिया का भी समावेश है. नीजि कंपनियों में समाहित किए जानेवाली कंपनियों में
1. प्रोजेक्ट अँड डेव्हलपमेंट इंडिया लिमिटेड
2. इंजिनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड
3 पवन हंस लिमिटेड
4. बी अँड आर कंपनी लिमिटेड
5. एअर इंडिया
6. सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
7. सिमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (नयागांव यूनिट)
8 . इंडियन मेडिसिन अँड फार्मासिटिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड
9. सलेम स्टील प्लांट,
10.फेर्रो स्करकप निगम लिमिटेड
11.नगरनार स्टील प्लांट ऑफ एन. डी. एम. सी.
12.भारत अर्थ मूव्हर्स लिमिटेड
13. एचएलएल लाईफ केअर
14. भारत पॅट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
15. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
16. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
17. नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड
18. हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड
19. भारत पंप अँड कंप्रेसर लिमिटेड
20. स्कूटर इंडिया लिमिटेड
21. हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड
22. कर्नाटका एंटीबायोटिक अँड फार्मासिटिकल्स लिमिटेड
23. बंगाल केमिकल्स अँड फार्मासिटिकल्स लिमिटेड
24. हिंदुस्तान अँटीबायोटिक्स लिमिटेड
25. इंडियन टुरिजम डेव्हलपमेंट कॉरपोरेशन
26. हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बंस लिमिटेड
का समावेश है.