नई दिल्ली/दि.28- मादक पदार्थ संचालनालय ने रियल इस्टेट कंपनी के अध्यक्ष आर. के. अरोरा को मनी लॉड्रिंग प्रकरण में गिरफ्तार किया है. ईडी के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी. अप्रैल माह के शुरुआत में ईडी ने 25 संपत्ति जब्त की है. इन सभी संपत्ति कि कीमत 40.39 करोड रुपए बताई जाती है. यह संपत्ति सुपरटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज और उनके संचालकों की थी. यह संपत्तियां उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में थी. ईडी ने मनी लॉड्रिंग कानून के प्रावधान के मुताबिक यह संपत्ति जब्त की है.
ईडी ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस व्दारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर आर. के. अरोरा को मनी लॉड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया है. ईडी प्रवक्ता ने बताया कि, कंपनी और उनके संचालकों ने संभावित खरीददारों से बुक किए फ्लैट के लिए पहले रकम इकट्ठा कर लोगों से जालसाजी की रहने का आरोप है. संचालक इन लोगों को समय पर फ्लैट का ताबा देने में विफल साबित हुए हैं. ईडी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कंपनी ने जनता के पैसों की हेराफेरी की है. इन पैसों से सुपरटेक लिमेटेड और ग्रुप कंपिनयों ने बैंक व वित्तिय संस्थाओं से विशेष अवधी का कर्ज लिया यह भी जांच में सामने आया है. इस निधी का दुरुपयोग कर अन्य समूह कंपनियों के नाम जमीन की खरीदी की गई.