देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार
राष्ट्रपति के पैर छूने वाली निलंबित
जयपुर/दि.14 – गत 4 जनवरी को एक कार्यक्रम दौरान सुरक्षा प्रोटोकाल का उल्लंघन कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पैर का स्पर्श करने के प्रयत्न में राजस्थान सरकार की महिला कनिष्ठ अभियंता अंबा सियोल को गृह मंत्रालय के विशेष आदेश से निलंबित किया गया है. रोहेत में स्काउट गाइड जांबोरी उद्घाटन कार्यक्रम में अंबा सियोल ने राष्ट्रपति के पैर को स्पर्श करने का प्रयत्न कर प्रोटोकाल तोडा. इसलिए राजस्थान लोकसेवा नियमानुसार उन्हें निलंबित किया गया. गृह मंत्रालय ने घटना को राष्ट्रपति की सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए राजस्थान पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. उधर बताया गया अंबा सियोल वाटर सिस्टम देखने कार्यक्रम स्थल पर आई थी. उन्होंने अधिकारियों की अगली पंक्ति में जाने के लिए सुरक्षा घेरा भी तोडा.