देश दुनिया

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की राष्ट्रपति से मांग

नई दिल्ली/दि.२५ – रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मुलाकात के दौरान बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड चुकी है. कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव रोकने में महाराष्ट्र सरकार असफल है. महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है. ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ऐसी मांग केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महामहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस आशय का निवेदन भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड चुकी है. उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास स्थान के सामने विस्फोटक पदार्थ से भरे वाहन का पाए जाना उसके पश्चात राज्य में गृहमंत्री पर लगा आरोप यह घटना गृह मंत्रालय को कलंकीत करने वाली है. सचिन वाझे मामले में पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्बारा राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर किया गया आरोप जिसमें 100 करोड रुपए की हफ्ता वसूली की मांग यह भी गृह मंत्रालय को कलंकीत करने वाली है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के निवेदन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के संदर्भ में विचार किए जाने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button