देश दुनिया

प्रधानमंत्री मोदी ने की विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन बैठक

अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली

नई दिल्ली/दि.3 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशभर के विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन, औषधियों, डॅाक्टर व नर्सों की कमी को लेकर चर्चा की. रविवार को सुबह 9.30 ऑनलाइन बैठक की शुुरुआत हुई जिसमें प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने अनेक फैसले लिए और उपाय योजना की जानकारी ली. बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार सरकार नीट (पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा) स्थगित कर सकती है इसके अलावा एमबीबीएस व नर्सिंग के पासआउट तथा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की कोरोना ड्यूटी भी लगायी जा सकती है.
सूत्रों की माने तो सरकार ऐसे ड्यूटी करने वालो को आर्थिक प्रोत्साहन देने के साथ ही बाद में सरकारी अस्पतालों की भर्ती में विशेष छूट दे सकती है इसकी घोषणा सोमवार को हो सकती है. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए मानव संसाधन बढाने के मुद्दे की समीक्षा की. कोरोना के हालात को लेकर प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार बैठके कर रहे है. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्रियों, अधिकारियों, ऑक्सीजन निर्माताओं सहित अन्य हितधारकों के ऑक्सीजन बैठकें की है. पिछले दिनों सेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. उन्हें सशस्त्र बलो द्बारा कोरोना के खिलाफ लडाई में उठाए गए कदमों की जानकारी दी है.

Related Articles

Back to top button