![private-sector-has-made-first-missile-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/08/misa.jpg?x10455)
हिं.स./दि.१८
नई दिल्ली – रक्षा उत्पादन में भारत के निजी क्षेत्र से बडी खबर है. निजी क्षेत्र ने पहली मिसाइल बना ली है. तीसरी पीढ़ी की यह एंटी टैंक मिसाइल परीक्षण के लिए तैयार है. १२ महिने के भीतर इसका परीक्षण होने की उम्मीद है. निजी क्षेत्र में मिसाइल बनाने की खबर ऐसे समय में आयी है. जब रक्षा मंत्रालय ने देश में हथियार और रक्षा उपकरणों के बडे पैमाने पर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हफ्तेभर पहले ही १०१ रक्षा उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध की घोषणा की थी. यह संकल्प धरातल पर उतारने के लिए सोमवार को भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों, रक्षा उत्पादन विभाग और निजी क्षेत्र के दिग्गजों के बीच विचार-विमर्श हुआ. इसके उद्घाटन सत्र में ही निजी क्षेत्र की मिसाईल तैयार होने का खुलासा हुआ.