देश दुनिया

पवार परिवार की समस्या एक मीनट में खत्म होगीे

चल रहे विवाद पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा

हिं.स./ दि.१५

मुंबई – पार्थ पवार की पार्टी के साथ विरोधी भूमिका और शरद पवार ने खूले रुप में उनके बारे में किये गए वक्तव्य के कारण पवार परिवार में शुरु विवाद पर पवार परिवार की समस्या एक ही मीनट में समाप्त होगी, ऐसा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने व्यक्त किया. आज उन्होंने कहा कि पवार परिवार की दो पीढियों को मैं पहचानता हुं, उनका परिवार आदर्श परिवार है, उनकी जो कुछ समस्या होगी वह एक मीनट में समाप्त हो जाएगी, ऐसा विश्वास राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने व्यक्ति किया. जालना के जिलाधिकारी प्रांगण में टोपे के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस समय पत्रकारों से चर्चा करते वक्त उन्होंने पवार परिवार के कथित विवाद पर जवाब दिया. पवार साहब वरिष्ठ नेता है, उन्होंने अपने अधिकार से जो कुछ कहा होगा वह उनके घर का मुद्दा है, उनके परिवार में केवल एकता है दूसरा कुछ भी नहीं, शरद पवार कई बार इस तरह घर के सदस्यों को बोलते रहते है. अजित दादा को मैं अच्छे से जानता हूं, पार्थ मेरे करीबी मित्र है, वे एकसाथ बैठकर एक मीनट में समस्या का खात्मा करेंगे, ऐसा टोपे ने कहा. मीडिया या अन्य कोई इसे अलग रास्ता न बनाए, ऐसा भी आह्वान किया. शरद पवार व अजित पवार यह दोनों मिलेंगे क्या ? ऐसा पूछने पर इसमें कोई परेशानी नहीं, वे जल्द ही मिलेंगे, ऐसा भी टोपे ने कहा. कोरोना काल में तबादले करते समय बडा आर्थिक लेन-देन हुआ, इसकी सीआईडी जांच करे, ऐसा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने की थी, इसपर टोपे ने कहा कि वे वैसे सबूत दे, जांच होगी, ऐसा कानून है, आघाडी सरकार का बहुत अच्छा चल रहा है, सभी लोग व्यवस्थित काम कर रहे है, यह सरकार पांच वर्ष चलेगी, सरकार गिराने के विरोधियों के दावे में कोई तथ्य नहीं है, ऐसा भी टोपे ने कहा.

Related Articles

Back to top button