देश दुनिया

राहुल गांधी पर आपत्तीजनक टिप्पणी किए जाने का जताया निषेध

भैय्या पवार के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

दिल्ली/ दि.३० – टाइम्स नाऊ की एंकर व्दारा सांसद राहुल गांधी पर आपत्तीजनक टिप्पणी की गई थी. जिसमें नोएडा स्थित टाइम्स नाऊ के कार्यालय पर भारतीय युवक कांगे्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भैय्या पवार तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवक कांगे्रस अध्यक्ष ओमगिरी यादव के नेतृत्व में निषेध व्यक्त करते हुए जबदस्त धरना प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भैय्या पवार ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता जाता है. देश के कुछ पत्रकार और उनके मालिक इस स्तंभ को नेस्तानाबूत करने की कोशिश कर रहे है. जिससे निष्पक्ष पत्रकारिता को आघात पहुंच रहा है. कोई हमारे नेताओं का अपमान करेगा तो उसे सहा नहीं जाएगा. युवक कांग्रेस इसका मुहंतोड जवाब देगी.
कुछ पत्रकारों को बीजेपी से बहुत प्यार है तो वे पत्रकारिता के बजाए बीजेपी का प्रवक्ता बने हमारे नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणीयां न करे ऐसा युवक कांग्रेस महासचिव भैय्या पवार ने कहा. युवक कांग्रेस व्दारा धरना प्रदर्शन किए जाने पर पदाधिकारियों को पुलिस व्दारा गिरफ्तार कर लिया गया. इस अवसर पर धरना प्रदर्शन में सैकडो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button