खेलदेश दुनिया

चार महीने बाद पीवी सिंधु की वापसी

मुंबई/दि.14 भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने एशियन चैंपियनशिप में जोरदार प्रदर्शन किया. अपने पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने चीन को 3-2 से हरा कर चौंका दिया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चार महीने बाद जोरदार वापसी की और भारत को छह साल बाद नॉकआउट चरण में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

पीवी सिंधु चोट के कारण पिछले चार महीने से बैडमिंटन कोर्ट से दूर थीं. एशियाई चैंपियनशिप के जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्टारडम में जोरदार वापसी की. उसके घुटने में चोट लग गई थी. पीवी सिंधु ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली हेन युई को 40 मिनट में 21 – 17, 21 – 15 से हराया. इससे भारत को 1-0 की बढ़त मिल गयी. सिंधु की मौजूदा रैंकिंग 11 है जबकि हेन युई आठवें स्थान पर हैं. सिंधु की जीत के बाद तनीषा क्रोस्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला युगल जोड़ी को लियू शेंग शू और टेन निंग ने हरा दिया. भारतीय महिला युगल जोड़ी 19-21, 21-16 से हार गई। दूसरे एकल मैच में अस्मिता चालिहा को भी चीन की वांग झी यी से हार का सामना करना पड़ा. वह 21-13, 21-15 से हार गईं. भारत अब 2-1 से हार गया.

इसके बाद आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अनमोल खरब पर थी जो रैंकिंग में 472वें स्थान पर हैं. उन्होंने विश्व में 149वीं रैंकिंग वाली चीन की वू लियू यू को 1 घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 14-21, 21-18 से हराया.

Related Articles

Back to top button