राज्य के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत के काफिले को उप्र में रोका
बांसा गांव के दलित सरपंच हत्या के मामले की पड़ताल करने थे जा रहे
नई दिल्ली/दि.२०– उत्तर प्रदेश के जिला आजमगड स्थित बांसा गांव में आज महाराष्ट्र राज्य के ऊर्जामंत्री नितीन राऊत के काफिले को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से रोके जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद ऊर्जामंत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए. यहां बता दें कि बांसा गांव के दलित सरपंच सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की गोली दागकर हत्या की गई. वहीं उत्तरप्रदेश में दलितों पर बढ़ते हमलों की गंभीर दखल अखिल भारतीय कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने ली है. इस मामले की पड़ताल करने के लिए विभाग के अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत आज उत्तरप्रदेश के दौरे पर थे. लेकिन दौरे पर रहते समय आजमगड बार्डर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने नितीन राऊत के काफिले को रोका. जिसके बाद नितीन राऊत ने अपने कार्यकर्ताओं ने साथ वहीं पर सड़क पर बैठकर ठिय्या आंदोलन आरंभ किया.