फिर दौडेंगे सर्जा-राजा, तलेगांव का शंकरपट सजेगा
सुप्रीम कोर्ट ने दी बैलगाडी रेस को सशर्त अनुमति
नई दिल्ली/दि.16- महाराष्ट्र में होनेवाली बैलगाडी की रेस यानी शंकरपट को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए सशर्त अनुमति दी गई है. जिसके चलते करीब 7 वर्ष बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सर्जा-राजा व हीरा-मोती की जोडियों और शंकरपट की जबर्दस्त धूम दिखाई देगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के चलते महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर आनंद की लहर देखी जा रही है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से एड. मुकुल रोहतगी द्वारा सफलतापूर्वक पैरवी की गई.
बता दें कि, शंकरपट पर लगायी गई पाबंदी को हटाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, बैलगाडी दौड आयोजीत करते समय पशु क्रूरता प्रतिबंधात्मक अधिनियम सहित तमाम नियमों व निर्देशों का कडाई के साथ पालन करना बेहद आवश्यक रहेगा. ज्ञात रहे कि, शंकरपट स्पर्धा को महाराष्ट्र की लोक संस्कृति का हिस्सा माना जाता है. साथ ही इन स्पर्धाओं को लेकर बैल मालिकों सहित इस स्पर्धा के प्रति लगाव रखनेवाले आम नागरिकों में जबर्दस्त उत्साह रहता है. किंतु कुछ वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेटा संस्था की ओर से उठाई गई आपत्ति के बाद इस स्पर्धा के आयोजन को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया था. ऐसे में विगत कई वर्षों से शंकरपट के मैदान पूरी तरह से सुनसान पडे थे.