नई दिल्ली/दि.१८-गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 26 जनवरी को होने वाली परेड में इस बार राफेल का भी प्रदर्शन किया जाएगा. भारतीय वायुसेना परेड के दौरान मेक इन इंडिया थीम के तहत अहम लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन करेगी. यह पहली बार होगा जब राफेल का प्रदर्शन सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा.
परेड के दौरान कुल 42 विमान फ्लाइट पास्ट का हिस्सा होंगे. इनमें राफेल के अलावा सुखोई-30, मिग-29, जगुआर और कई अन्य विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा. चिनूक ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर, अपाचे कॉम्बैट हेलिकॉप्टर सी130 जे ट्रांसपोर्ट विमान भी शामिल होंगे. इस दौरान तेजस, एस्ट्रा मिसाइल और रोहिणी सर्विलांस रडार का भी प्रदर्शन किया जाएगा. चिनूक हेलिकॉप्टर अमेरिका में बना है और साल 2019 में इसे वायुसेना में शामिल किया गया था. भारत के पास 4 चिनूक हेलिकॉप्टर हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई जगहों पर भारत से फरार आतंकियों के पोस्टर्स भी लगाए गए हैं. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी खास एहतियात बरते जा रहे हैं. मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों की संख्या भी कम कर दी है. सिर्फ 25 हजार लोगों को ही एंट्री की इजाजत है. कार्यक्रम के लिए जारी की गई कोरोना वायरस गाइडलाइन के मुताबिक 15 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं है.