देश दुनिया

कल शक्तिशाली राफेल होगा देश के सेवा में तैनात

भारतीयों के लिए सुरक्षा के लिहाज से बडा अवसर

नई दिल्ली हिंस/दि.९ – विगत २७ जुलाई को पांच राफेल लडाकू विमान (Rafael Fighter Aircraft) भारत लाये गये थे. जिनका यहां आवश्यक परीक्षा किया गया और अब ये पांचों लडाकू विमान भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की १७ वीं स्कॉर्डन ‘गोल्डन अ‍ॅरोज‘ (Golden arrows)  का हिस्सा बनने जा रहे है. जिसके तहत अंबाला हवाई अड्डे पर यह पांचों लडाकू हवाई जहाज अधिकृत तौर पर भारतीय वायुसेना की सेवा में समारोहपूर्वक तैनात होंगे और इन राफेल विमानों को देश के नाम समर्पित किया जायेगा.
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे और इन राफेल विमानोें की सभी धर्मों के अनुरूप पूजा-अर्चना करते हुए इन विमानों को वायुसेना के सुपुर्त किया जायेगा. इस समय सीडीएस बीपीन रावत, एअर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदोरिया, सुरक्षा सचिव डॉ. अजयकुमार, रक्षा विभाग सचिव डॉ. जी. सतीश रेड्डी उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस समय फ्रान्स के रक्षा मंत्री फ्लोरेन्स पारले तथा राफेल विमानों का निर्माण करनेवाली दसाल्ट एविएशन कंपनी के अध्यक्ष एरिक ट्रैपिअर व सीईओ एरिक बरनेंगर के नेतृत्व में फ्रान्स के रक्षा विभाग का एक बडा प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहेगा. लोकार्पण अवसर पर तेजस व सारंग की एअरोबेटिक टीम के साथ राफेल लडाकू विमान आसमान में उडान भरेंगे और हवाई करतब पेश करेंगे. जिसके बाद राफेल विमानों पर पानी की बौछार करते हुए उन्हें पारंपारिक सलामी देकर भारतीय वायुसेना में शामिल किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button