महाराष्ट्र राज्य सभा के रिक्त सीट के लिए राहुल गांधी तय करेंगे उम्मीदवार
अनेक नेताओं की बढी उत्सूकता
-
उत्तमसिंह पवार, गाडगील के नामों की चर्चा
नई दिल्ली/ दि.११ – कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव के निधन के बाद उनके रिक्त सीट पर कौनसे उम्मीदवार को चुना जाएगा यह निर्णय कांग्रेस नेता राहुल गांधी लेंगे. उनके इस निर्णय पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी मुहर लगायेगी. इस सीट के लिए कांग्रेस के अनेक नेता इच्छूक नजर आ रहे है और उन्होंने मोर्चाबंदी भी आरंभ कर दी है. राजीव सातव की पत्नी का भी राज्य सभा के लिए विचार किया जा सकता है. यह चर्चा भी अब चल रही है.
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा में रिक्त सीट मित्रपक्षों के साथ हुए गठबंधन के अनुसार कांग्रेस के पास ही रहेगी.इस सीट के लिए उपचुनाव कब होगा, यह अब तक घोषित नहीं किया गया, लेकिन इस रिक्त सीट से राज्य सभा में पहुंचने के लिए कांग्रेस के नेता गुलामनबी आजाद, मुकुल वासनिक, मिलिंद देवरा, अविनाश पांडे, उत्तमसिंह पवार, अनंत गाडगील, रजनी पाटील इच्छुक नजर आ रही है. कांग्रेस की तत्कालीन कार्यपध्दति में बदलाव करने पर जिन 23 नेताओं ने नाराजगी जताई थी, उनमें गुलामनबी आजाद व मुकुल वासनिक का समावेश है.