देश दुनिया

राहुल बोले- प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मोदी-आरएसएस का फंक्शन

इसे चुनावी कलेवर दिया गया

* कांग्रेस से जो जाना चाहे जाए, मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना
नई दिल्ली/दि.16- भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी नागालैंड में हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फंक्शन है. इसे पूरी तरह से चुनावी कलेवर दिया गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को नगालैंड की राजधानी कोहिमा में ये बातें कहीं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन राहुल ने कहा- 22 जनवरी का कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है. हिंदू धर्म के जो लीडर/ऑथारिटी हैं, उन्होंने कहा है कि वो इस राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे. 22 जनवरी के कार्यक्रम को चुनावी कलेवर दे दिया है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष जी ने वहां जाने से इनकार किया था.

जहां तक धर्म की बात है, हम सभी धर्मों के साथ हैं. हम ये कहना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी से जो भी जाना चाहे, वो जा सकता है. जो सचमुच धर्म को मानते हैं, वो धर्म के साथ ’पर्सनल रिश्ता’ रखते हैं. वे अपने जीवन में धर्म का प्रयोग करते हैं. जो धर्म के साथ ’पब्लिक रिश्ता’ रखते हैं, वो धर्म का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. राहुल ने कहा- मैं अपने धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता हूं, मैं अपने धर्म के सिद्धांतों पर जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं. इसलिए मैं लोगों की इज्जत करता हूं, अहंकार से नहीं बोलता, नफरत नहीं फैलाता. ये मेरे लिए हिंदू धर्म है. हम नफरत और बंटा हुआ हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं. हम मोहब्बत और भाईचारे का हिंदुस्तान चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button