रेलवे को 3 साल में वेटिंग लिस्ट टिकटों से मिले 1229 करोड रुपए
कैंसिल टिकटों से करोडों की कमाई

नई दिल्ली/दि.22-यह सर्वविदित है कि रेलवे, जो राजस्व विभाग अनुभाग में शामिल है, टिकट बेचकर आय अर्जित करती है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बेचे गए टिकटों को कैंसिल करने पर भी रेलवे को करोड़ों रुपये की कमाई होती है. जो टिकट रद्द किया जाता है उस पर रेलवे द्वारा कैंसिलेशन शुल्क लिया जाता है और यह पैसा रेलवे को जाता है.
मध्य प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता विवेक पांडे द्वारा दायर एक सूचना अधिकार आवेदन के अनुसार, रेल मंत्रालय के अनुसार, 2011 से 2024 के बीच कैंसिल वेटिंग लिस्ट की टिकट से रेलवे को 1,229 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. इसके द्वारा मिलने वाली आय हर साल बढ़ रही है. यात्री सुविधा के लिए टिकट कैंसिल करता है, परंतु इससे रेलवे को फायदा होता है.
* दिवाली के दौरान 10 करोड़ मिले
पिछले साल, 5 से 17 नवंबर, 2023 तक दिवाली सप्ताह के दौरान 96.18 लाख टिकट रद्द किए गए थे. इसमें से रेलवे को 10.37 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. इस दौरान काफी आना-जाना लगा रहता है.
* आरएसी/प्रतीक्षा सूची टिकट रद्द होने पर यात्री को 60 रुपये का शुल्क लगता है. एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट रद्द करने पर अधिकतम 240 रुपये का शुल्क लगता है.
साल कैंसिल टिकट कमाई
2021 2.53 करोड 242.68 करोड
2022 4.6 करोड 439 करोड
2023 5.36 करोड 505 करोड
2024 45.86 लाख 43 करोड (जनवरी महीने का डेटा)