देश दुनिया

नकली सोना रखकर उठाया ढाई करोड का कर्ज

अहमदनगर जिला बैंक की घटना

अहमदनगर प्रतिनिधि/दि.१३ – तहसील राहुरी सोनगांव स्थित अहमदनगर जिला सहकारी बैंक शाखा से 134 कर्जदारों ने सोना गिरवी रखकर करीब ढाई करोड रुपए कर्ज उठाया. कर्ज वसूली के समय जांच करने पर वे सभी सोने के गहने नकली पाये गए.
बैंक के साथ धोखाधडी किये जाने के मामले में कर्जदार और सोनगांव शाखा के सोना परखने वाले व्यक्ति के खिलाफ फौजदारी के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जिला बैंक के मुख्य कार्यालय के सर व्यवस्थापक राजेंद्र शेलके के अधिन सोनगांव शाखा में सोना गिरवी रखने के मामले का पर्दाफाश जांच के बाद हुआ. साहुरी में जिला बैंक के अधिकारी, सहकार विभाग के प्रतिनिधि, पुलिस, कर्जदार के समक्ष गिरवी गहनों की थैली खोलकर बैंक ने नियुक्त किये सोना पारखी ने 191 कर्जदारों के गहनों की जांच की उसमें से 134 कर्जदारों के गहने नकली पाये गए.

Related Articles

Back to top button