देश दुनिया

रजनीकांत ने बढ़ाया कोविड पीड़ितों की मदद के लिए हाथ

MK स्टालिन को दी इतनी रकम

नई दिल्ली/दि. 17 – सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने आज यानी सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) से मुलाकात की. इस मुलाकात का उद्देश्य राज्य के कोविड पीड़ितों की मदद के लिए रजनीकांत द्वारा डोनेशन देना था. रजनीकांत ने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड (Chief Minister Relief Fund) में कोविड पीड़ितों के लिए अपनी तरफ से पचास लाख रुपये का योगदान दिया है. फिल्म निर्माता रमेश बाला ने रजनीकांत के इस कदम की काफी सराहना की. तमिलनाडु में भी कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बाद संक्रमित मामलों में इजाफा हुआ है. ऐसे में रजनीकांत के अलावा कई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में कोविड पीड़ितों के लिए अच्छी खासी रकम डोनेट की. इन कलाकारों में वेत्री मारन, विक्रम और शिवकार्तिकेयन भी शामिल हैं.

  • बेटी सौंदर्या भी कर चुकी है 1 करोड़ रुपये का योगदान

रजनीकांत से पहले उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत और उनके पति विशागन, ससुर और ननद ने 14 मई को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के चेन्नई स्थित कार्यालय में उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान सौंदर्या और उनके परिवार ने सीएम को कोविड से जूझ रहे लोंगो के मदद के लिए एक करोड़ रुपये का चेक दिया था. हाल ही में रजनीकांत ने अपना कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया था. उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में कोविशील्ड लगवाई थी. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी सौंदर्या भी मौजूद थी, जिन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए रजनीकांत को दूसरा डोज लगने की जानकारी दी थी.

  • रजनीकांत की आगामी फिल्म के लिए उत्साहित हैं फैंस

फिलहाल, रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अन्नाथे’ (Annaatthe) में व्यस्त हैं. 13 मई को ही वह हैदराबाद से चेन्नई वापस घर लौटे थे. हैदराबाद में रजनीकांत रामोजी राव में अन्नाथे की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, कीर्ति सुरेश, प्रकाश राज और मीना खुशबू अहम भूमिका में नजर आएंगी. यह एक ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी एक मनोरंजन फिल्म है, जिसका रजनीकांत के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button