देश दुनिया

राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बीच चार विधेयक हुए पारित

नई दिल्ली/दि.११- राज्यसभा निर्धारित समापन से दो दिन पहले बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यों को अपनी ओबीसी सूची तैयार करने वाले संविधान संशोधन विधेयक सहित चार विधेयकों को पारित करने के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. हालांकि, विपक्ष ने सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 का कड़ा विरोध किया, जो सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में अधिक से अधिक निजी भागीदारी प्रदान करने का प्रयास करता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पारित होने के लिए विधेयक पेश किया. सदन में उस समय जोरदार हंगामा देखने को मिला जब विपक्षी सदस्य वेल में आकर खड़े हो गए. कुछ सदस्य कागज फाड़ते दिखाई दिए. विपक्षी सदस्यों ने मांग की कि विधेयक को सदन की प्रवर समिति के पास भेजा जाए. सदन को दो बार स्थगित किया गया और बाद में विपक्षी सदस्यों ने वाकआउट किया. राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक 2021 और राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (संशोधन) विधेयक 2021 को बाद में सदन ने पारित किया. बहस के बाद संविधान संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button