RAM MANDIR | प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का करेगे भूमिपूजन.
अयोध्या में राम मंदिर पर काम अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा। राम मंदिर के भूमिपूजन की तारीख भी तय हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन करेंगे।
अयोध्या: पिछले तीन दशकों से देश की राजनीति में तूफान पैदा करने वाले राम मंदिर का निर्माण अमल में आता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर पर काम अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा। राम मंदिर के भूमिपूजन की तारीख भी तय हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। कोरोना की पृष्ठभूमि के खिलाफ कुछ लोग इस भूमिपूजन समारोह में उपस्थित होंगे।
अयोध्या में राम मंदिर के काम का उद्घाटन क्षण आखिरकार आ गया है। रामलल्ला हम आयेंगे, मंदिर वाहि बनाएंगे … देश की राजनीति में तीन दशक से अधिक समय से चली आ रही यह घोषणा अब सच हो जाएगी। कल मंदिर ट्रस्ट की बैठक में दो तारीखों, ३ और ५ अगस्त को प्रस्तावित किया गया था। अब ५ अगस्त की तारीख है तय है। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी जी की अयोध्या की पहली यात्रा है। वह अक्सर वाराणसी और केदारनाथ जैसे अन्य मंदिरों में जाते थे। लेकिन अयोध्या का मसला अदालत के सामने था। अब मोदी जी संकल्प की पूर्ति के समय ही अयोध्या में दिखाई देंगे।
कोरोना अवधि के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए देखभाल भी की जाती है। यह 100 से 150 लोगों की उपस्थिति में समारोह आयोजित करने की योजना है। यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा कि इसे कितनी प्रभावी तरीके से लागू किया गया है। इस मंदिर को कैसे बनाया जाएगा, इसे लेकर भी उत्सुकता है। कल की ट्रस्ट मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई।