देश दुनिया

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की रामायण सर्किट ट्रेन

नई दिल्ली/दि.08 भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने एक यात्रा कार्यक्रम पेश किया है. 4 फरवरी को शुरू हुई तीर्थयात्रा, भक्तों को भगवान राम की गाथा से और प्रतिष्ठित स्थलों से जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगी. आईआरसीटीसी की यह फुल एसी ट्रेन है, जो रविवार को दिल्ली से शाम छह बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. यह डीलक्स एसी ट्रेन सबसे आरामदायक रेलगाड़ियों में से है. ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी कैमरा हैं. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद रहेंगे. यह ट्रेन कुल 7500 किमी का सफर तय करेगी, जिसमें यह प्रभु राम के जीवन से जुड़े अहम स्थानों/स्थलों के लोगों को दर्शन कराएंगे.

रामायण सर्किट ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया एसी क्लास के लिए 82,950 रुपए से शुरू होता है। खास बात है कि आईआरसीटीसी इसमें विभिन्न प्रकार के पैकेज भी मुहैया कराता है, जिसकी वजह से रकम घट/बढ़ भी सकती. रामायण सर्किट ट्रैन , भारत सरकार की “स्वदेश दर्शन योजना” के अंतर्गत चिन्हित थीम सर्किट में से एक महत्वपूर्ण सर्किट है. पर्यटकों की लगातार मांग को देखते हुए यह यात्रा दोबारा रवाना की जाएगी.

Related Articles

Back to top button