रामदेव का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कोरोना योद्धाओं का अपमान हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा
नई दिल्ली/दि.24 – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने योगगुरु रामदेव के बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. अपने बयान में रामदेव ने एलोपैथी को मूर्खतापूर्ण विज्ञान कहा था. इस पर हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि, योगगुरु रामदेव अपना बयान वापस लें. वर्षवर्धन ने रामदेव को चिट्ठी लिखी है. इसमें हर्षवर्धन ने कहा है, एलोपैथी पर आपके (योगगुरु रामदेव) बयान से कोरोना योद्धाओं का अपमान हुआ है. देश की भावनाओं को ठेस पहुंची है. आपका बयान स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल तोड सकता है. कोरोना के खिलाफ हमारी लडाई को कमजोर कर सकता है. एलोपैथिक दवाओं ने करोडों लोगों की जान बचाई है. यह कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि, एलोपैथिक दवाओं के सेवन से लाखों लोगों की मौत हुई है. आप बयान वापस लें. आईएमए ने कहा था, रामदेव का दावा है कि, एलोपैथी मूर्खतापूर्ण विज्ञान है. एलोपैथिक दवाओं के सेवन से लाखों मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि रामदेव के पतंजलि योगपीठ ने आईएमए की टिप्पणियों को गलत करार दिया है.